Tuesday, October 27, 2020


 पैसा अच्छा नहीं 

मगर ये ना हो 

तो वक्त बुरा हो जाता है 

पैसा अच्छा नहीं 

मगर यह ना हो 

तो आपका सबसे करीबी 

आपसे दूर हो जाता है 

पैसा अच्छा नहीं 

मगर  यह ना हो

तो शोक अधूरे रह जाते है 

पैसा अच्छा नहीं 

मगर यह ना हो 

तो सपने बिखरते नज़र आते है 

पैसा अच्छा नहीं 

मगर यह ना हो 

तो ज़िन्दगी असहाय नज़र आती है | 


No comments:

Happy Republic Day