सपना
जब भीड़ में आप अकेले पड़ जाएं
तो सपना कहता है
तेरे साथ मैं हूँ ना !
जब दुःख चरम सीमा पर हो
तो सपना कहता है
तेरा सुख मैं हूँ ना!
जब गरीबी के सागर में
आप बुरी तरह फंस जाओ
तो सपना कहता है
तेरी नाव मैं हूँ ना!
जब हिम्मत पूरी तरह टूटती दिखे
तो सपना कहता है
तेरा हौसला मैं हूँ ना |
No comments:
Post a Comment