Monday, October 26, 2020

 

सपना 

जब भीड़ में आप अकेले पड़ जाएं 

तो सपना कहता है 

तेरे साथ मैं हूँ ना !

जब दुःख चरम सीमा पर हो 

तो सपना कहता है 

तेरा सुख मैं हूँ ना! 

जब गरीबी के सागर में 

आप बुरी तरह फंस जाओ 

तो सपना कहता है 

तेरी नाव मैं हूँ ना!

जब हिम्मत पूरी तरह टूटती दिखे 

तो सपना कहता है 

तेरा हौसला मैं हूँ ना | 

No comments:

Happy Republic Day